कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने में सरपंच लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आए- हेमंत कुमार
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग पंचायत समिति के सभागार में उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अधिकारियों और सरपंचों की वैठक में उपखंड अधिकारी ने डीग उपखंड में संचालित चार कोरोना वैक्सिनेशन केंद्रों पर कोरोना वेक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा कर सरपंचों को लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन से के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिए ।उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने चम्बल परियोजना के संबंध में आ रही विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण किये जाने के संबंध में उपस्थिति अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व समस्यओं के निस्तारण करने एवं वैठक में उपस्थित संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंचों को7 आवश्यक सहयोग प्रदान करने की लिए दिशा निर्देश दिए।
उपखण्ड अधिकारी ने मंगलवार को ही अपने कार्यालय के में पेंसनर्स समाज केअध्यक्ष व अन्य व्यक्तियों के साथ चर्चा कर कोरोना वेक्सिनेशन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान कर उनके इस संबंध में अपना सहयोग देने की बात कही ।
पंचायत समिति के सभागार में आयोजित बैठक में तहसीलदार अशोक साह नायब तहसीलदार एवं चम्बल परियोजना ,पीएचडी, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग , पंचायत समिति कार्यालय के एईएन व लगभग 15 सरपंच मौजूद थे।