सरदार पटेल जन जागरण अभियान के द्वारा शैक्षिक, सामाजिक व राजनैतिक जनचेतना सेमिनार का हुआ आयोजन
महवा (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) उपखंड के मुख्यालय समीपवर्ती हिंडौन रोड स्थित यूनिवर्सल कॉलेज महुआ के सेमिनार हॉल में सरदार पटेल जन जागरण अभियान सोशल मीडिया समूह के द्वारा तृतीय वार्षिक जनचेतना बैठक आयोजित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार पटेल जनजागरण अभियान ग्रुप के संस्थापक पोखरमल गुर्जर सीकर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ कुलदीप सिंह महुवा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती,भगवान देवनारायण एवं सरदार पटेल के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन से हुई।इस दौरान दो दर्जन से अधिक वक्ताओं ने गुर्जर समाज की शैक्षिक,सामाजिक व राजनीतिक परिस्थिति पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में प्रदेश सहित दिल्ली,उत्तरप्रदेश व हरियाणा आदि प्रांतों से वरिष्ठ समाजसेवी बुद्धिजीवी उपस्थित हुए जिसमें समाज विकास में जनजागृति लाने हेतु सभी ने अपने सुझाव साझा किए इस दौरान ग्राम पाठशाला टीम दिल्ली एनसीआर ने हरियाणा पुलिस के एसीपी राजेश चेची के नेतृत्व में अपने उद्देश्य प्रत्येक गांव में पुस्तकालय हो,भारत को पुस्तकालयों का देश बनाएं पर बताते हुए पूरे देश में गांव गांव में पुस्तकालय खोलने की बात रखी और कहा कि हमारा कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।डॉ कमलेश कांवर अजीतगढ़ ने कहा कि समाज में कुछ अलग करने की जरूरत है यदि हमारे पूर्वज अन्य विकसित समाजों का अनुसरण करते तो हम भी आज आगे होते उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दिया।डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि हमें सामाजिक चेतना और सामाजिक विकास के बारे में चिंतन करने की जरूरत है ज्ञान के इस दौर में समाज के पिछड़ने पर शिक्षा को पकड़ने पर जोर दिया। अपनी कमजोरियों की पहचान कर सुधार करने व सबसे साझा प्रयास की जरूरत बताई। नेकीराम पुजारी सीकर ने कहा कि समाज के मां-बाप संस्कारित होंगे तभी बच्चे संस्कारवान होंगे तभी सही मायने में शिक्षा का महत्व साकार होगा।पैसा कमाकर आप बच्चों को धनवान बना सकते हैं परंतु संस्कारवान नहीं।प्रधानाचार्य दूल्हेराम गुर्जर ने समाज में सामाजिक कुरीतियों को एक अभिशाप बताया तथा शिक्षित बेटी दहेज में देना सार्थक होगा।शीशराम बैसला ने समाज के हर गुर्जर बाहुल्य गांव में पुस्तकालय पर समूह की तरफ से जन चेतना पर प्रकाश डाला। शिक्षिका प्रेम गुर्जर ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए इस पुरुष प्रधान देश में महिला शिक्षा को बहुत जरूरी बताया और कहा कि एक नारी पढेगी तो सात पीढ़ी तरेगी।हंसराज हाकला देवगढ़ सीकर ने बेहतर शिक्षा के लिए मजबूत नीब की जरूरत बताते हुए समाज में जनचेतना की जरूरत बताई। रामनारायण डोई जयपुर ने बेरोजगारी पर निजी क्षेत्र में भागीदारी निभाने पर जोर दिया। रतन गांगुली बांदीकुई ने समाज में राजनीतिक चेतना लाना जरूरी बताया और राजनीति में समाज की भागीदारी समाज विकास की एक प्रमुख कड़ी बताया। राजनीतिक वह शक्ति है जो समाज की दशा और दिशा बदल सकती है। एडवोकेट अतर सिंह चांदनगांव ने जनता को एक सोच देने की जरूरत बताई और राजनीतिक दलों को समाज द्वारा वोट की ताकत दिखाने का आह्वान किया। डॉ दीपक सिराधना भरतपुर ने कहा कि समाज में जनचेतना बहुत है हमें जुटे रहने की जरूरत है। हाकिम सिंह बैंसला ने समाज के युवाओं को राजनीति के छोटे पदों पर पकड़ बनाने के लिए काम करने की बात कही। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पावटा ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने की बात कही और बालक बालिका में भेद मिटाने पर जोर दिया। कमांडो जीतराम गुर्जर ने शिक्षा के साथ संस्कार की बात पर जोर दिया। प्रोफेसर जगराम कसाना,प्राचार्य डॉ हंसराम अमरपुर,नरोत्तम तंवर अड्डा,हंसराज डोई,हीरालाल चौधरी बांदीकुई,पार्षद राघवेंद्र पंवार,शेरसिंह,जीकैप महवा के अध्यक्ष श्यामसुंदर पावटा,अजयपाल दारापुरिया,प्रोफेसर जगराम कसाना,व्याख्याता जसराम,शीशराम मास्टर सुंदरपुरा,शिवराज चौहान भीलवाड़ा,नंदलाल गुर्जर,अतर सिंह छावड़ी,व्याख्याता वीरेंद्र खटाना,किशन अवाना,गोपाल भेड़ी,राजेश एडवोकेट,जनार्दन सिंह भरतपुर,डॉ विक्रम सिंह गुर्जर,सतपाल गुर्जर दिल्ली,बुद्धि प्रकाश झुंझुनू,डॉक्टर नरसीराम रावत,सुरेंद्र खटाना कैमरी,प्रदीप खेडला,देशराज खटाना,धर्मवीर खटाना,हेमराज चंदेला,करतार सिंह,अनेक सिंह,रामस्नेही,मलखान सिंह,सतवीर बैसला,भूपेंद्र डोई,बदन सिंह मास्टर,छाजूलाल, हरिसिंह पाडला,रजनसिंह,गौरव सिंह,साधुराम झुंझुनू,जसवंत लिग्री,सूबेदार राजहंस,पिंटू खावदा,गुरुदयाल छावड़ी,राजेंद्र टुडावली,जगदीश आभानेरी,रामसिंह रावत,मुनेश लिग्री सहित सरदार पटेल जन जागरण अभियान तथा जीकेप परिवार के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।मंच का संचालन मटोल सिंह गुर्जर नगर एवं मोहन डोई जयपुर ने किया।कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य मदन मोहन कुतकपुर,पवन लिग्री झाड़ीसा,राजेंद्र पहलवान नाहिडा,घनश्याम लांगडीपुरा,देशराज पावटा आदि का आगंतुकों ने सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया