भीलवाड़ा जिले में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद की भर्ती का आयोजन 26 जून से
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए व सरकार की मुहिम से जुड़ने के लिए व साकार करने की कोशिश की जा रही है ।जिसमें भीलवाड़ा में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद की भर्ती किए जा रही है । शिविर निम्नानुसार आयोजित किया जाएगा। दिनांक 26 जून को रा.उ.मा. विद्यालय आसींद , 27 जून राउमा विद्यालय बनेड़ा , 28 जून राउमा विद्यालय हुरडा , 29 जून राउमा विद्यालय कोटडी , 30 जून राउमा विद्यालय बिजोलिया, 1जुलाई राउमा विद्यालय माण्डलगढ़ , 2 जुलाई राउमा विद्यालय जहाजगढ़ , 3 जुलाई राउमा विद्यालय शाहपुरा , 4 जुलाई राउमा विद्यालय सहाड़ा , 5 जुलाई राउमा विद्यालय रायपुर , 6 जुलाई राउमा विद्यालय मांडल , 7 जुलाई राउमा विद्यालय सुवाणा को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। एसआईएस आरटीसी उदयपुर के भर्ती अधिकारी शुभम पाटीदार द्वारा बताया गया कि सुरक्षा जवान की 10000 से 14000 व सुपरवाइजर की 14000 से 18000 तक मासिक मानदेय होगा।इस भर्ती में जिनकी ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से अधिक वजन 56 से 90 किलो सीना 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए।
दसवीं पास आवेदक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को एक माह का आवासीय प्रशिक्षण के उपरांत स्थाई नियुक्ति दे दी जाएगी।
इसमें मिलने वाली सुविधाओं में पीएफ,ईएसआई,ग्रेजुएटी ,बोनस ,बच्चों की पढ़ाई आदि केंद्र से मिलने वाली सुविधाएं सम्मिलित है।भर्ती स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व मास्क का उपयोग करते हुए तथा राजस्थान सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए होगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी से 7999885926 पर संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट www.ssciindia.com पर विजिट कर सकते हैं।