अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) व आरसीएचओ ने जिले के वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा, 25 जून। भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल, आरसीएचओ श्री संजीव शर्मा ने मांडल व करेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेमाली, निम्बहेड़ा जतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व संतोकपुरा के राजकीय विद्यालय व करेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया ।सुश्री खोरवाल ने वैक्सीनेशन केंद्र पर आमजन को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं जिनमे गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया हेतु टैंट ,पीने के पानी आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आए आमजन से बात कर तबीयत की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन का वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा करने के लिए कहा
आरसीएचओ श्री शर्मा ने कोल्ड चेन मैनेजमेंट को सुदृढ़ रखने वेक्सीन वेस्टेज रेट को नेगेटिव रखने व वेक्सीनेशन केंद्र पर निगरानी सेंटर की जांच की ।