ड़ीग में पत्रकारों को रियायती दरों पर भूखंड दिलाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह को सौपा ज्ञापन
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) जल महल प्रेस क्लब डीग का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री और डीग - कुम्हेर के विधायक विश्वेंद्र सिंह से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर डीग में पत्रकारों को रहने के लिए रियायती रेट पर भूखंड दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सभी स्वीकृत पत्रकारों को रियायती की दरों पर भूखंड देने की सुविधा दे रखी है। जबकि डीग में अभी तक पत्रकारों को भूखंड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। ज्ञापन में 10 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता का कार्य कर रहे सभी अस्वीकृत पत्रकारों को नगरपालिका के माध्यम से रियायती दरों पर भूखंड दिलाने की मांग की गई है।