बीधोता गांव में ग्राम संगठन नारी शक्ति राजीविका महिला ग्राम संगठन का सरपंच ने किया उद्घाटन
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत बीधोता में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की और से जागृति सीएलएफ राजपुर बड़ा की ओर से गांव बीधोता में मुख्य अतिथि सरपंच कमलेश कुमार मीणा के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के कार्यालय पर ग्राम संगठन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही नए बालाजी राजीविका महिला ग्राम संगठन की आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बनाए गए नए संगठन की अध्यक्ष काली देवी बैरवा, सचिव सुनीता खटीक व कोषाध्यक्ष कांता देवी मीणा को नियुक्त किया गया।
वही सीएलएफ मैनेजर लक्ष्मीबाई शर्मा, सीएलएफ अध्यक्ष गोमती देवी, सीएलएफ सचिव संगीता बैरवा, सीएल एफ से एम आई एस महक राम मीणा, सीसी कलस्टर कोऑर्डिनेटर संजीता देवी, सीसी मंजू देवी, डीएस संतरा देवी बैंक सखी सुमन देवी, वीवो सीआरपी रजनी बाई, रेखा देवी, गोमती देवी ने वीवो ग्राम संगठन के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में सरपंच कमलेश कुमार मीणा द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीयो सहित अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा भागीदारी कलस्टर कोऑर्डिनेटर संजीता देवी बैरवा की रही। कार्यक्रम के मौके पर वार्ड पंच प्रभु दयाल बैरवा, कालूराम बैरवा, दीपचंद बैरवा, व डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के उपाध्यक्ष राम खिलाड़ी बैरवा, कैलाश चंद मीणा सकट रतीराम मीणा, मोहन लाल मीणा वीरपुर, सीताराम गुर्जर, शैलेंद्र खटाना सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट