गांव बाघोर में पानी की मोटर डलवाकर सरपँच ने पानी की समस्या दूर
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान) पँचायत समिति की ग्राम पंचायत तहनोली के ग्राम बाघोर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पानी की समस्या को लेकर सरपंच संजीव कुमार में सबमर्सिबल मोटर डलवाकर पानी की समस्या दूर की। विद्यालय प्रधानाध्यापक गोपीचंद बुराडिया ने बताया कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय में पीने के लिए पानी को कमी थी। पानी पीने के लिए बच्चे गेट से बाहर जाते थे जिससे हमेशा दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती थी। जिसको लेकर सरपँच संजीव कुमार को समस्या से अवगत कराया। उन्होंने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए विद्यालय में एक सबमर्सिबल मोटर मय पाइप के डलवाकर विद्यालय के पानी की समस्या दूर की है। शनिवार को विद्यायल में एक कार्यक्रम आयोजित कर सरपँच का साफा बांधकर स्वागत किया। व इस मौके पर सरपँच द्वारा फ़ीता काटकर मोटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी अतिथि रहे । इस अवसर पर पीटीआई मिश्रीलाल सैनी, अध्यापक गोपेश कुमार, देवी सहाय, अध्यापिका सुनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, उषा वर्मा, एसएमसी उपाध्यक्ष अस्वनी कुमार, सदस्य नन्दराम सहित छात्र-छात्राए मौजूद रही।