विधायक खैरिया की अनुशंसा पर मंत्री बीडी कल्ला ने 28 गांवों की पेयजल योजना के लिए 23.54 करोड़ की दी स्वीकृति
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान) विधायक दीपचंद खैरिया की अभिसंशा पर ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा क्षेत्र के 28 गांवो के लिये 23.54 करोड़ की 22 पेयजल योजना मंजूर की है। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर विधायक दीपचन्द खैरिया के अथक प्रयासों से ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री बीडी कल्ला ने किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के 28 गांवो के लिए 23.54 करोड़ की 22 पेयजल योजना मंजूर की है I जिसमे पंचायत समिति कोटकासिम के ग्राम कोटकासिम-चौकी की 190.35 लाख, हरसोली 158.44 लाख , मकड़वा- मतलवास 199.77 , पुर 115.42 लाख , नीमलाका 101.23 लाख , जोड़िया 158.46 लाख, उजोली देवसिका की 92.21 लाख, खानपुर अहीर 44.50 लाख , कतोपुर 130.91 लाख , दूमहेड़ा 28.94 लाख , लाहदोड़ 30.57 लाख , रायपुर जाटान 77.15 लाख , कान्हड़का 30.65 लाख ,साधुका शाहपुर 46.26 लाख, गूजरीवास 25.76 लाख , जखोपुर 56.90 लाख , एवं पंचायत समिति किशनगढ़बास के ग्राम बाघोडा 187.33 लाख , खानपुर मेवान 225.33 लाख, जगता बसई 152.09 लाख , बसई बालन, राता कला 94.22 लाख , पाटन मेवान 72.08 लाख, नंगली खलील,राता खुर्द 135.40 लाख रूपए की योजना मंजूर की है I इस योजनाओं के माध्यम से पेयजल लाइनों से घर घर करीब 7000 पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे I पेयजल योजना स्वीकृत होने ग्राम बाघोडा के सरपँच प्रतिनिधि ममूल खान ने दर्जनो ग्रामीणों ले साथ विधायक कार्यालय पंहुचकर विधायक खैरिया का साफा व माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया।