कस्बा अलावड़ा में एक पखवाड़े से पेयजल की विकट समस्या
अलावडा (रामगढ, अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) कस्बा अलावड़ा में वर्षों से पेयजल समस्या चली आ रही है जिसके चलते करीब 1 वर्ष से एक दिन छोड दूसरे दिन पानी की सप्लाई दी जाती है। करीब एक पखवाडे से प्रजापत मौहल्ले में दो दिन में एक दिन मात्र दस मिनट से भी कम समय की सप्लाई दी जा रही है।
वजह कर्मचारियों की लापरवाही है या बोरिंग में पानी समाप्त हो चुका है यह तो ऊपर वाला जाने परन्तु कर्मचारियों से इस बारे में जब भी बात की तो यही जवाब मिला की बोरिंग में पानी खत्म हो गया है अधिक नीचे करने पर पानी के साथ मिट्टी आने लगती है।
इस बारे में आज से पांच दिन पूर्व कनिष्ट अभियंता मोहरसिंह को बताया तो कहा कि पहले मोटर निकलवा चैक कराऐंगे कि मोटर खराब है या कोई पाइप लाइन लीक है या कोई और वजह है तभी वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।वैसे कस्बे की समस्या को देखते हुए दो नये बोरिंग का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज रखा है जैसे ही स्वीकृत होंगे शीघ्र लगवा दिए जांऐंगे।
इधर ग्रामीणों की सरपंच जुम्मा खां से बार बार पेयजल सप्लाई नहीं की शिकायत पर सरपंच जुम्मा खां ने शुक्रवार रात मौके पर खडे होकर नंगली गांव से सप्लाई बोरिंग पर कर्मचारियों के साथ रात बारहा बजे तक स्वयं खडे होकर मोटर को निकलवाया तो मोटर का पंखा खराब होना पाया। और दूसरी मोटर को डलवाया।
सरपंच जुम्मा खां ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मैने कर्मचारियों और कनिष्ट अभियंता एवं सहायक अभियंता को अनेकों बार समस्या समाधान के लिए कहा और आज रात मौके पर खडे हो मोटर को बदलवाया है अब संभवतः सप्लाई प्रयाप्त मात्रा में मिलने लगेगी।