सरपंच प्रतिनिधि ने की दुकानदार से मारपीट, फिर बंदूक की नोक पर लूटे 2 लाख 13 हजार रुपये
प्रशासन नियमो को ताक मे रखकर दे रहा तब्जो जिससे हौसले बुलंद
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाना क्षेत्र में छ: दिन बाद सरपंच प्रतिनिधी (नयापद) से जुडा लूटपाट का मामला सुख्रियो में है।सोमवार को दिन दहाडे सोमका चौराहे से एक दुकनदार को बंधक बना, मारपीट कर 2 लाख 13 हजार रूपये छीनने का मामला प्रकाश मे आया हेै।सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुच गई। समाचार लिखे जाने तक रिपो्र्रट दर्ज नही हो सकी हे।
थाने के गांव दाहाना निवासी राहुल पुत्र शेरमौहम्मद सुबह अपनी बाइक से कामां दुकान पर जा रहा था। सोमका चौराहे के समीप जनप्रतिनिधी ने अपने 18 20 साथियो के साथ राहुल को बधक बनाकर मारपीट कर उससे 2 लाख 13 हजार रूपये छीने लिए। जिसकी सूचना मिलने पर परिजनो ने पुलिस के कन्ट्रोल रूम नम्बर पर सूचना जिस पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुचकर राहुल को साथ ले आई। रिर्पाट सौंपे जाने पर पुलिस ने समझास कर पीडित पक्षे को परिजनो के साथ भेज दिया है।
उल्लेखनिय है की गत दिनो नरेगा की शिकायत को लेकर पंचायत समिति, चिकित्सालय परिसर में एक जन प्रतिनिधी गुठ ने जमकर लाठीयॉ भांजी, जिसमे पुलिस भी चोटिल हो गई। लेकिन रसूख के दबाब में जन प्रतिनिधयो को नसीहत देकर मामले केा रफा दफा कर दिया गया। इसी तरह से इस मामले को पुलिस के अप्रत्यक्ष सहयोग रसूख के दबाब मे मामले का फिलहाल कल कार्रवाही कर टाल दिया गया है।
सुनील कुमार गुप्ता (थाना प्रभारी) का कहना है कि- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची पीडित के साथ मारपीट तो की गई है। अभी रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।
पीडित के पिता शेर मोहम्मद दहाना निवासी का कहना है कि -सुबह उनका बेटा अपनी कामां स्थित दुकान पर बाइक से जा रहा था। जहाँ सोमका स्टैंड समीप बने मदरसे के पास पहले से योजना बनाकर बैठे सरपंच प्रतिनिधि ने इस्लाम पत्र बरकत, उम्मर, शाहरुख, राहुल, मंजी, राहुल, इस्लाम, मुंशी, इमरान, जाकिर, नदीम, जावेद, आरिफ, अरशद, रल्ली, आदि 18-20 का गुट ने उसे रोक लिया
राहुल के रुकते ही सतपंच प्रतिनिधि के गुट ने अवैध बन्दूक व कट्टे की नोंक पर राहुल से मारपीट की और उसे बंधकर कर र 2 लाख 13 हजार रूपये छीने लिए। जिसकी शिकायत पुलिस के 100 नम्बर करने के बाद पहाडी पुलिस बेटे को ले आई है रिर्पोट पेश कर दी हेै। जो कल दर्ज का आश्वासन दिया है। राजीनामा का दबाव बनाये जा रहे है