गांव का चहुमुखी विकास करें सरपंच - महंत जयरामदास स्वामी
अलवर,राजस्थान
सकट (राजगढ़ 18-अक्टूबर) ग्राम पंचायत नाथलवाडा के गांव मंडावरी के हलकारा का बास में रविवार को राजगढ़ पंचायत समिति के कई ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों का ग्रामीणों की ओर से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान राजगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महंत जयरामदास स्वामी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच गांव व ढाणियों का चाहुमुखी विकास करवाने के साथ ही। गांव की बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा के साथ ही स्वच्छता की ओर ध्यान दें। इस मौके पर मीन भगवान मंदिर दुब्बी भजेड़ा के अध्यक्ष राम कृपाल मीणा, नाथलवाडा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश मंडावरी, अलेई ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच राजेश मीणा, सकट ग्राम पंचायत की निर्वाचित मालती देवी सैनी, कुंडला ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच राजेश कुमार बैरवा, पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा, पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, रंगलाल हलकारा, रतनलाल हलकारा, संदीप शर्मा, बद्री प्रसाद बैंसला, रतनलाल ड्राइवर, राजकुमार मीणा, जगदीश प्रसाद मीणा, श्री कृष्ण शर्मा, राधेश्याम शर्मा, रामहेत मीणा, भागीरथ मीणा, हरिकिशन मीणा, गुलजारी लाल मीणा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट