विधायक की हस्तक्षेप के बाद दलित का विधयुत कनेक्शन कटने से बचा, बैरंग लौटी विजीलेंस टीम
दौसा,राजस्थान
मंडावर कस्बे मे बिजली निगम एक्सईएन विजीलेंस रामकैलाश मीना, एईएन माखन मीणा व जेईएन जगदीश मीना बनावड़ रोड पर लगे एक एकल बिंदु बोर पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को उतारने के लिए पहुंचे। ट्रांसफाॅर्मर को उतारने पहुंची बिजली निगम टीम को विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की हस्तक्षेप के बाद बैरंग लौटना पड़ा। विधायक कोरोना वायरस पाॅजीटिव होने के बाद भी समस्त हेल्थ प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मास्क लगाकर हाथ में ग्लवज पहनकर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को इस बाबत जानकारी चाही तो अधिकारियों ने सितम्बर माह का बकाया बिल की बात कही।
इस पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सितंबर का बिल शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर हैं, जो कि अभी 10 दिन दूर हैं। विधायक ने बताया कि बिल जमा कराने की अंतिम तिथि से पहले ही निगम के अधिकारियों का दलितों का ट्रांसफॉर्मर हटाया जाना राजनीति से प्रेरित है। इसे लेकर विधायक ने मौजूद बिजली निगम के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि दलितों के साथ राजनीति से प्रेरित होकर भेदभाव नहीं करें। दलितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विधायक के सवाल पूछने पर बिजली निगम अधिकारी निरुतर हो गए। इसके बाद दलीत परिवार ने राहत की सांस ली।
मामले को लेकर एईएन माखन मीना ने बताया कि उन्हें एक्सईएन विजीलेंस द्वारा मौका देखने को लेकर बुलाया गया था। वे किस लिए आए यह जानकारी वहीं दे सकते है। गौरतलब है कि उक्त ट्रांसफाॅर्मर और एकल बिंदु को लेकर पिछले कई सालों से राजनीतिक विवाद बना हुआ हैं, जिसे लेकर दो स्थानीय नेताओं में राजनीतिक खींचतान चलती रहती है।