पर्यावरण बचाओं, पेड़-पौधै लगाओं पोस्टर विमोचन का आयोजन

पर्यावरण जीवन का आधार उनको बचाने के लिए हम सब जिम्मेदार

Sep 14, 2021 - 23:55
 0
पर्यावरण बचाओं, पेड़-पौधै लगाओं पोस्टर विमोचन का आयोजन

नारायणपुर (अलवर, राजस्थान)  कस्बा में स्थित श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति नारायणपुर द्वारा पर्यावरण बचाओ, पेड़ पौधे लगाओ अभियान का प्रारंभ करके मंगलवार को संस्था द्वारा जनहित जनकल्याणकारी पहल को सतत रूप से जारी रखने के लिए समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा के दिशा निर्देशानुसार अध्यक्ष वैद्य भवानीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में संगठन मंत्री अशोक सोनी, कार्यक्रम प्रभारी महेश चंद सैनी,लेखराज सैनी ने पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के उपरांत पर्यावरण बचाओ पेड़ पौधे लगाओ के पंपलेट वितरण किए गए 
क्षेत्र के लोगों से अपील की गई कि बढ़ती जनसंख्या एवं बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए हर परिवार एक पौधा कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मोत्सव, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिवस, विवाह संस्कार एवं मृत्योपरांत उनकी याददाश्त के उपलक्ष्य में सार्वजनिक स्थल धामेंडा़ धाम, मंदिर, श्मशान भूमि सहित विभिन्न स्थानों में एक पौधा ट्री गार्ड सहित लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लें।
 इस अवसर पर पर्यावरण बचाओ पेड़ पौधे लगाओ अभियान टीम का गठन कर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर महेश चन्द सैनी, सुनील कुमार शर्मा, लेखराज सैनी, पुरण सैनी, रिछपाल सैनी, लेखराज सैनी, शुभम सैनी, राजू सैनी सहित आदि लोग मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................