सकट के चौथ माता मंदिर में भजन संध्या का हुआ आयोजन
सकट (राजगढ, अलवर,राजस्थान) कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर में शनिवार रात्रि को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर के पुजारी हितेश कुमार पाराशर ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गांव के स्थानीय गायक कलाकार हरिशंकर जैमन ने गणेश वंदना गाइए गणपति जगवंदन गाकर की व साथ ही उन्होंने चौथ माता का भजन मेरी अंबे जगदंबे भवानी भजन की प्रस्तुति भी दी। वही गायक कलाकार बाबूलाल चौबे ने हनुमान जी का भजन देवों में देव हजारो है बजरंगबली तेरा क्या कहना की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान मंदिर में विराजित चौथ माता संतोषी माता शिवजी हनुमान जी व भैरू बाबा की प्रतिमाओं की फूल बंगला झांकी सजाई गई। भजन संध्या का समापन आरती के बाद हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कालूराम मीणा रामकेश मीणा गोपाल प्रसाद पारीक रामअवतार चौधरी हेमंत भट्ट अनुज भट्ट शरद पाराशर बंटी पाराशर सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट