क्रिसिल फाउंडेशन व प्रगति संस्था की तरफ से सोशियल सिक्योरटी शिविर का किया गया आयोजन
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) कस्बा अलावडा के ग्राम पंचायत भवन में एनजीओ क्रिसिल फांउडेशन रामगढ व प्रगति संस्था कि तरफ से ग्रामीणों को सोशियल सिक्योरटी शिविर का आयोजन किया। जिसके अन्तर्गत शिविर मौजूद महिलाओं को उनके अधिकार एवं पर पुरुषों के साथ कार्य स्थल पर कार्य करते समय यदि कोई अभद्रता करता है तो उससे कैसे निपटना है और कहा शिकायत करनी है इसकी जानकारी दी ग्ई। संस्था के कोर्डीनेटर विमल चौधरी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई ग्ई विभिन्न योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि,वृद्धा पेंशन योजना के साथ साथ खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी के साथ फसल बीमा, सडक दुर्घटना बीमा और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। शिविर के अंत में मौजूद महिलाओं एवं लोगों को अल्पहार दिया गया। इस अवसर पर बैंक वीसी धर्मेन्द्र सैनी, देव कुमार, बबीता शर्मा, निर्मला देवी, अनीता, विद्या सहित अनेक महिलाऐं मौजूद रही।