प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कौशल मेले क़ा हुआ आयोजन
अलवर,राजस्थान/ रामबाबू शर्मा
बड़ौदामेव कस्बे में राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन केंद्र पर सृजन संस्थान स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रवासी मजदूरों से स्किल डेवलपमेंट कोर्सों में आवेदन आमंत्रित किए। कौशल मेले का जूम एप से उद्घाटन माननीय सांसद बालक नाथ योगी अलवर द्वारा बुधवार प्रातः 11 बजे किया गया । माननीय सांसद द्वारा प्रवासी मजदूरों को केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में विस्तार से समझाया व इस योजना से मिलने वाले फायदे के बारे में लोगों को अवगत कराया । इस मेले में बड़ौदामेव क्षेत्र से पधारे हुए प्रवासी मजदूरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 270 प्रवासी मजदूरों का इस कौशल मेले में कौशल प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। संस्था निदेशक पुरुषोत्तम चाहर ने कौशल मेले में उपस्थित सभी आवेदकों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न सारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इस कार्यक्रम में उपतहसीलदार विशंभर दयाल वशिष्ठ, स्किल डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार शर्मा, स्थानीय सरपंच सुमन रूपचंद, हरवीर यादव निदेशक चाणक्य क्लासेज, समाजसेवी जयचंद मित्तल, ओम प्रकाश सेन , धर्मवीर कोक, अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे। । कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेशक पुरुषोत्तम चाहर ने सभी का आभार व्यक्त किया।