पुलिस महकमे के मामलों की पेंडेंसी को खत्म करने के लिए पढ़े-लिखे सिपाहियों की विशेष परीक्षा हुई आयोजित
अलवर, राजस्थान
अलवर राज्य के पुलिस महकमे में लगातार बढ़ रहे मामलों की पेंडेंसी को लेकर राज्य सरकार गंभीर हुई है। इसलिए पेंडेंसी खत्म करने के लिए पढ़े लिखे सिपाहियों को एक विशेष परीक्षा देकर अनुसंधान अधिकारी के रूप में बनाया जा रहा है जिससे वह मामलों की जांच कर सके इसी के तहत आज अलवर शहर के राजकीय यशवंत उच्च माध्यमिक विद्यालय में 59 कांस्टेबलों की ट्रेनिंग के बाद परीक्षा हुई ।आज प्रथम चरण में पहला और सेकंड पेपर हुआ थर्ड और फोर्थ पेपर कल गुरुवार को होगा। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि राज्य सरकार ने लिटरेट सिपाहियों को अनुसंधान अधिकारी बनाने के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया है यह परीक्षा पूर्व में ही हो जानी थी लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो पाई अब इनकी ट्रेनिंग के बाद इनके परीक्षाएं आयोजित की जा रही है और यह परीक्षा में सफल होने के बाद अनुसंधान का काम कर सकेंगे उन्होंने बताया कि एक रूपरेखा तैयार होगी। यह किस तरीके के अनुसंधान कर सकेंगे जिससे पेंडेंसी खत्म करने में सहायता मिले।