नाबार्ड के चेयरमैन द्वारा सवेरा महिला मंच महिलाओ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
अलवर ( राजस्थान / मयंक जोशीला) भारत में स्वयं सहायता समूह आधारित फैडरेशन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मे राजस्थान जिला अलवर ब्लाक उमरैण मे इब्तिदा सँस्था द्वारा पोषित सवेरा महिला मंच उमरैण को 30 नवम्बर 2021 को हैदराबाद में ÀPMÀS द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में नाबार्ड के मुख्य अतिथि डाँ 0 जी आर चिँताला जी की और से तृतीय स्तर पर सम्मानित किया गया यह सम्मान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मंच ने भारत स्तर प्राप्त किया। सवेरा महिला मंच 305 स्वयं सहायता समूह 22 गाँव स्तर महिला सभा 4100 सदस्यों के साथ आर्थिक व सामाजिक बदलाव पर पिछले 20 साल से उमरैण के 56 गाँव के अन्तर्गत कार्य कर रही है।
मंच द्वारा क ई प्रकार की गतिविधियों का संचालन कर आर्थिक सामाजिक व राजनीति विकास के लिए बेहतर पशु प्रबंधक कृषि कार्य महिला उधमी बचत व ऋण कार्यक्रम के नेतृत्व में विकास कार्य आदि को केन्द्रित कर कार्य कर रही है साथ ही सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं को जागरूक कर उनको क्रियान्वित कराने मे अहम भूमिका निभा रही है ।
नाबार्ड पुरस्कार सवेरा महिला मंच कि चैयरपर्सन शीतल देवी को मिलने को लेकर महिला मंच कार्यरत महिलाओ ने शीतल देवी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया नाबार्ड पुरस्कार पाकर शीतल देवी ने स्टाफ में कार्यरत सभी महिलाओं व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।