एफएफसी योजनांतर्गत 9 पानी की टंकी निमार्ण में घोटाला, सरपंच व कर्मचारियो को घोटाले की रााशि जमा करने के लिए थमाऐ नोटिस

Oct 11, 2021 - 16:51
 0
एफएफसी योजनांतर्गत 9 पानी की टंकी निमार्ण में घोटाला, सरपंच व कर्मचारियो को घोटाले की रााशि जमा करने के लिए थमाऐ नोटिस

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पंचायत समिति पहाड़ी के विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत खेडल्लीमन्ना सरपंच असमीना सहित चार कर्मचारियो को विकास अधिकारी देशवीर सिह ने एफ.एफ.सी योजना के अंतर्गत करीब 4 लाख रूपये की लागत से अलग अलग 9 स्थानो पर स्थनो पर पानी की टंकी बनाई गई। पानी की टंकी निर्माण राज्यस्तरी जॉच में घोटाला पाए जाने पर तीन दिवस मे राशि जमा कराने के आदेश दिए है।

विकास अधिकारी देशवीर सिह ने जिला परिषद के मुख्य कारकारी अध्यक्ष के पत्र का हवाला देते हुए नोटिस में बताया हेै। ग्राम पंचायत ने एफएफसी योजनान्तर्गत निर्मित पानी की नौ पानी की टंकियो का निर्माण किया था।जिसके निमार्ण मे भारी भ्रष्टाचार होने की शिकायत ग्रामीणो द्वारा की गई जिसकी  राज्य स्तरी जॉच कमेटी गठित की गई। जॉच में भ्रष्टाचार/ अनियमितता पाई गई।जिसमें वर्तमान सरपंच असमीना, तत्कालीन ईचार्ज विकास अधिकारी एंव सहायक अभियंता  राजीव कुमार जैन हाल अधिशाषी अभियंता जिला परिषद भरतपुर,कनिष्ठ तकनीकी सहायक अंकुर सिह व ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस भेज कर तीन दिवस मे अपने हिस्से की 1/4 राशि 98255 जमा करने के निर्देश दिए है। लेकिन समय बाद भी राशि जमा नही कराई गई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में खेडल्लीमन्ना ग्राम पंचायत ने एफ.एफ.सी योजनान्तर्गत लाख 93018 रूपये की राशि की समसलका में तीन, जोधपुर में पांच, तिलकपुरी मे एक पानी की टंकी का निमार्ण कराया गया था। जिसमें जॉच 2 फरवरी 2021 के दौरान तीन टँकीया चालू नही मिली, सभी कार्य मोके पर भोतिक रूप से पाए गए। लेकिन निर्धारित मापदण्डो के विपरीत कार्य सम्पादन  व बिल  बाउचर संधारित करने के लिए कार्यकारी सँस्था तथा गलत मूल्याकंन करने, स्टीमेट बनाने मे दोषी पाऐ गए। जॉच के आधार पर चारो से उपरोक्त राशि जमा करने के निर्देश दिए गए है।
देशवीर सिह  (विकास अधिकारी पंचायत समिति पहाड़ी) का कहना है कि:-  सरपंच सहित चार जनो को नोटिस भेज कर अपने अपने हिस्से 1/4 राशि जमा कराने  के निर्देश दिए है। अभी राशि जमा नही होसकी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................