पंचायत समिति मे मिलने का समय निर्धारित, आदेश हुए चसपा
पंचायत समिति में सरपंच जनप्रतिनिधीयो को पढाया नसीहत का पाठ
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) पंचायत समिति मे गुरूवार को सरपंच व जनप्रतिनिधीयो की मिटिंग आयोजित की गई। जिसमे बुधवार को सरकारी कार्यलयो में लाठी भाटा जंग को लेकर नसीहत दी गई है।वही कोरोना बैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया है। हालाकि अधिकारी सही बात बताने से कतराते देखे गए। पंचायत समिति व चिकित्सालय में पुलिस की मोजूदगी मे सरपंच जनप्रतिनिधी व शिकायत कर्ता के बीच हुए हुडदंग से कार्यलयो का हर कर्मचारी सहमा हुआ है। जो अपने आप का सुरक्षित महसूस कर रहा है।हालाकि पुलिसकर्मी भी झगडे की चपेट मे आ गए।उनकी तरफ से भी कोई मामला दर्ज नही कराया गया है।पंचायत समिति में सरपंच की आंड मे जनप्रतिनिधीयो की मिटिग आयोजित की गई। जिसमे मकसद सिर्फ बिगडी छंवि को सुधारने व कार्यलय पर झगडा नही करने की नसीहत दी गई।।अधिकारियों ने गांवो में कोरोना वेक्सीन लगवाने के प्रचार प्रसार की बात रखी है। मजेदार बात यह है की महिला सरपंच पदो पर अधिकाश उनके परिजन जनप्रतिनिधी के रूप में काम देखते है। जो हस्ताक्षर से लेकर अन्य काम बखूबी निपटा रहे है। यहॉ तक पुलिस व अधिकारी सरकारी गाडियों मे बैठाकर उनका सरपंच कहकर सम्बोधित करते देखे जा सकते है। उसका ही परिणाम है की मिटिंगो में महिला सरंपचो के स्थान पर जनप्रतिनिधीयो की सख्या अधिक देखी जाती है।यहॉं तक की रसूख के दबाब में पुलिस सुरक्षा के नाम पर जनप्रतिनिधीयो का सरकारी गाडियां मे देर रात घरो पर छोडा जा रहा है। उसी का परिणाम है ये जनप्रतिनिधी सरकारी कार्यलयों मे अपनी धोस जमाते देखे जाते है।विकास अधिकारी ने पंचायत समिति मे मिलने का 3 बजे से 5 बजे तक का समय निर्धारित कर आदेश चिपकवा दिऐ है। दरवाजे पर एक कर्मचारी को तेनात कर दिया गया है।
संजय गोयल (एसडीएम पहाड़ी) का कहना है कि पहले ब्लाक शिक्षा निष्पादन कमेटी की मिटिग ली गई। उसके बाद सरपंच प्रतिनिधीयो की मिटिग ली गई।जिसमे कल के झगडे से छवि धूमिल होने की समझाइस एंव टीकाकारण के प्रचार प्रसार के लिए कहा गया।मिटिंग मे महिला सरपंच नही थी। -
देशवीर सिहं (विकास अधिकारी पंचायत समिति) का कहना है कि -सरपंच जन प्रतिनिधीयो की मिटिंग ली गई है। कार्यलयो में आगे झगडे नही करने को लेकर समझाईस कर हिदायत दी गई है। जिसमे सभी ने पुर्नावृति नही करने का आश्वासन दिया है।मिलने के लिए गेट पर सूचना चिपाका दी गई। दरवाजे पर एक कर्मी तैनात किया गया है ताकि बिना काम आदमी पंचायत समिति मे नही आऐगा-