महरावर में आयोजित शिविर में स्कूली बच्चों व देवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखंड के गांव महरावर में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में निकट के गांव नगलाहौंता के स्कूली बच्चों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यह स्कूली बच्चे अपने गांव से गांव महरावर जुलूस के रूप में पैदल पहुंचे। जहां उन्होंने गांव नगला हौता के मिडिल स्कूल को क्रमोन्नत कर सैकेन्ड्री स्कूल का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपते समय देवसेना के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जिन्होंने तीन दिन पूर्व यहां उपखंड अधिकारी कार्यालय में स्कूल क्रमोन्नत किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समय गांव महरावर मंे आयोजित इस शिविर के दौरान भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। गांव निवासी देवसेना के प्रदेश सचिव उत्तमसिंह ठेकेदार ने बताया गांव नगला हौंता के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में लगभग 3 सौ बच्चे पंजीकृत व अध्ययनरत होने के बावजूद कई वर्षां से इस विधालय को क्रमोन्नत कर माध्यमिक स्तर का दर्जा दिए जाने की किसी ने सुध नही ली है। जबकि इस मांग को लेकर कई बार क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री भजनलाल जाटव को भी अवगत कराया गया है। गांव में माध्यमिक स्तर का स्कूल नही होने से वहां के बच्चों को मजबूरी में आगे की पढाई बाधित करनी पडती है। उपखंड अधिकारी ने ज्ञापन को लेकर आवश्यक कार्रवाही का भरोसा दिलाया। ज्ञापन पर सरपंच सुरेशचंद व समाजसेवी रामवीरसिंह, पिंटू, श्यामसिंह, गोपाल, हरज्ञान पिपर्रा, राजेन्द्र,केशव, पवन आदि ने भी हस्ताक्षर किए है।