स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर किया नृत्य , विद्यालय में मनाया कला उत्सव
सकट / राजेन्द्र मीणा
सकट 25 सितंबर कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकट में शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा की अध्यक्षता में कला उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के प्रभारी व्याख्याता श्रीकृष्ण मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य संगीत व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भ्रूण हत्या दहेज प्रथा आदि कुरीतियों पर कविता व गायन पेश करने के साथ ही देश भक्ति राजस्थानी गीतों से ओतप्रोत कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि कला उत्सव कार्यक्रम के दौरान संगीत गायन पारंपरिक लोक गीत लोक संगीत नृत्य दृश्य कला आदि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक गुरु सहाय सैनी ने किया। इस मौके पर विद्यालय की व्याख्याता अंशु कुमारी गुर्जर, सरिता यादव, सोनम यादव, अनीता यादव, दिनेश कुमार सैनी, रतन लाल मीणा व विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चुन्नी लाल मीणा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट