राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ऊंट के मुंह में जीरे के समान पेट्रोल डीजल के भाव किए कम - देवनानी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा जिला संगठन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को भाजपा जिला कार्यालय मे संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के सामने शिक्षक सम्मेलन में प्रबुद्ध एवं सम्मानित शिक्षकों ने पोस्टिंग और ट्रांसफर के पैसे लेने का आरोप खुले आम लगाया है यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है भ्रष्टाचार चरम पर है साथ ही कहा कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की दरें कम करना ऊंट के मुंह में जीरे के समान कम की है जबकि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल डीजल पर लगभग 10 से ₹15 लीटर की दर एक कम है और आमजन को भयंकर नुकसान हो रहा है मुख्यमंत्री केवल राजस्व की चिंता है आमजन की चिंता नहीं और कहा कि राजस्थान में नौवीं बार बिजली का दरें एवम फ्यूल चार्ज बढ़ाकर आमजन पर कुठाराघात किया है कांग्रेसी राज में महंगाई कालाबाजारी मिलावटी महिलाओं पर अत्याचार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कांग्रेस की गहलोत सरकार केवल भाजपा मोदी और संघ को गाली देने और दिन भर कोसने का काम का लक्ष्य रखा है पूरे देश में अपराधों में महिलाओं पर अत्याचार महंगाई में नंबर वन पर है संगठन नाम की चीज कांग्रेस में दूर-दूर तक नहीं है और कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ताश के पत्तों की तरह कांग्रेस की गहलोत सरकार बिखरने के पूरे आसार हैं
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस वार्ता में आए हुए पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया ,भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय कराया इस पत्रकार वार्ता में मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी मंचस्थ थे
पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने प्रेस वार्ता से पूर्व मे
आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन करने एवं शिक्षा पर विशेष चर्चा करने तेरापंथ नगर पहुंचे और लगभग आधा घंटे तक रुके और विभिन्न विषयों पर चर्चा की इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी रतन गाडरी भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी भाजपा नेता आजाद शर्मा साथ थे
इसके पश्चात वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी जनसंघ के संस्थापक सदस्य रामगोपाल पारीक के उठावने में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया