पुलिस की 74 टीमें की गठित:196 स्थानों पर दी दबिश,101 अपराधी गिरफ्तार
भरतपुर ,राजस्थान
भरतपुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे पुलिस की 74 टीमें गठित कर 196 चिन्हित स्थानों पर दी गई दबिश दी गई जिसमे 101 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS ने बताया महानिदेशक पुलिस राजस्थान व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देषों के तहत महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज, भरतपुर के निर्देषानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, बयाना, उच्चैन व वैर के सुपरवीजन में जिले के समस्त वृत्ताधिकारीगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 74 विषेष टीमें बनाई जिसमे 254 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल करते हूए अपराधियों की धरपकड़ हेतु दबिशे देने के निर्देष दिये गए ।
जिस पर गठित पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों को टारगेट करते हुये 196 स्थानों पर दबिशे देकर कार्यवाही की गई। ओर एक दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पुलिस की टीमों द्वारा दबिशे देकर कार्यवाही करते हुये कुल 101 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही का विवरण है : -
- आबकारी अधिनियम:- पुलिस टीमों द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर 317 पव्वा अवैध देशी शराब बरामद की गई।
- आर्म्स एक्ट:- पुलिस टीमों द्वारा जुआ अधिनियम के तहत 1 अपराधियों को गिरफ्तार कर अवैध देशी कट्टा 315 बोर को जब्त किया गया।
- स्थाई वारण्टी/मफरूर/गिरफ्तारी वारण्टी:- पुलिस टीमों द्वारा 21 स्थाई वारण्टी, 2 मफरूर कुल 23 वारण्टियों को दस्तयाव करने में सफलता हासिल की गई।
- प्रकरणों में वांछित अपराधी:- पुलिस टीमों द्वारा 1 ईनामी अपराधी, गम्भीर प्रकृति प्रकरणों में 4 अपराधी व सामान्य प्रकरणों में 67 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।