स्काउट इको क्लब सदस्य घर-घर लगाएंगे औषधीय पौधे
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 27 सितंबर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट इको क्लब ने आज घर-घर औषधीय पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया ! स्काउट इको क्लब प्रभारी प्रेम शंकर जोशी के अनुसार अभियान के तहत स्काउट इको क्लब सदस्य अपने -अपने घरों पर और अपने संपर्क में आने वाले जनसाधारण के घरों पर औषधीय पौधे गमलों में लगवाएंगे और उनका महत्व जनसाधारण को समझायेगे, आज विद्यालय प्रांगण में स्टाफ के सदस्यों एवं इको क्लब सदस्यों को औषधीय पौधे वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! इस अवसर पर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील कुमार खटीक, व्याख्याता कुसुम तोदी ,ममता शर्मा ,मंजूलता जोशी, महावीर प्रसाद जीनगर अशोक सेन ,विनय त्रिपाठी, इंदिरा शर्मा सहित इको क्लब सदस्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे !