18 महीने बाद बजी प्राथमिक विद्यालयों की घण्टी, बच्चों की गुंजी किलकारी नही हुई सार्वजनिक प्रार्थना
भीलवाड़ा/ बृजेश शर्मा
जिले में 18 महीने बाद सोमवार को पहली से पांचवी तक की स्कूले खुल गई। पहले दिन स्कूलों में बच्चों की संख्या नगण्य रही। कई स्कूल तो ऐसे थे जिनमें -इकाई की संख्या में ही बच्चे अध्यनन के लिए पहुंचे। विद्यालयो में पहले दिन प्रार्थना सभा व खेलकूद नहीं हुए सभी बच्चों को मास्क की अनिवार्यता देखकर एवं हाथों को सेनेटाइजर करवाकर हो प्रवेश दिया गया। दरअसल, कोरोना महामारी के बाद स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां प्रारंभ करने के संबंध में सरकार ने 17 सितंबर को जारी की थी इसके अनुसार कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाए 20 सितंबर को प्रारंभ की गई थी। सोमवार से छोटी कक्षाओं का शिक्षण शुरू किया गया। पहले लॉकडाउन में 13 मार्च 2020 से शिक्षण बंद था। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था। कोरोना की पहली लहर खत्म होने के बाद कक्षा 6 से 12 तक की नियमित कक्षाएं प्रारंभ हुई थी लेकिन कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं प्रारंभ नहीं की गई अब कक्षा 1 से 5 शुरू की गई है। स्कूलों को प्रार्थना सभा आयोजित नहीं करने और सामूहिक खेल उत्सव आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए है। मिड डे मील पर भी रोक लगाई गई है।