दस माह से बन्द पडे स्कूल अब खुलेगे,बयाना में जोरशोर से की जा रही है तैयारियां
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 16 जनवरी। कोरोना संकट के चलते करीब 10 माह से बन्द पडे सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूल अब सोमवार से खुलेगे। जिसके लिऐ बयाना के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलो के प्रबन्धनो की ओर से जोरशोर से तैयारियां की जा रही है।
बयाना के सबसे बडे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में भी सभी कक्षाकक्षो की साफ सफाई करवाकर उनमें फर्नीचर व बैठक की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके अलावा पुराने ब्लैकबोडो को हटाकर वहां नये ग्रीन बोड लगाने का काम भी शुरू किया गया है। इसी प्रकार कस्बे के आदर्श विघा मंदिर, गांधी विघा मन्दिर, सरस्वती स्कूल सहित अन्य सरकारी व गैरसरकारी स्कूलो में भी साफ सफाई व वि़घार्थीयो की बैठक व्यवस्था आदि का काम शुरू किया गया है। वहीं बयाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के व्याख्याता नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि सरकार के आदेशो के तहत फिलहाल कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाओ की पढाई शुरू की जाऐगी। इन कक्षाओ की पढाई का काम भी दो पारियो में और कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सुनिश्चित कराया जाऐगा। तथा कक्षा 9 व 11 वीं कक्षा के वि़धार्थीयो के नये नामांकन कर उन्हे भी प्रवेश दिया जाऐगा। तथा यह नये प्रवेश 30 जनवरी तक ही लिये जाऐगे। तथा 10 वी व 12 सुबह साढे नौ बजे से अपरान्ह साढे तीन बजे तक एवं 9 वीं व 11 वीं की कक्षाऐ 10 बजे सुबह से सांय 4 बजे तक आयोजित की जाऐगी।