पीटीएम की बैठक मेें शिक्षको व अभिभावको में हुआ संवाद,शिक्षण व्यवस्थाओ पर की चर्चा
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,16 जनवरी। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की पीटीएम कमेटी की बैेठक शनिवार को प्रधानाचार्य श्रीधरसिहं गुर्जर की अध्यक्षता मेें हुई जिसमेें विधालय स्टाफ सहित छात्र एवं अभिभावक भी मौजूद रहे। और 10 माह बाद सोमवार से खुल रहे विधालय की शिक्षण व अन्य व्यवस्थाओ एवं शिक्षा से सम्बन्धित नवाचारो और विधालय के विकास व नव प्रवेशो आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस बैठक में व्याख्याता संजयकुमार व दिलावरसिहं, नरेन्द्र तिवारी,अशोकशर्मा आदि भी मौजूद रहे। इस बैठको को सम्बोधित करते हुऐ प्रधानाचार्य गुर्जर ने उपस्थित अभिभावको को विधालय विकास के लिऐ किये गये कार्याे व शिक्षा के नवाचारो और शिक्षा को बढावा देने के लिऐ अपनाऐ गऐ उपायो तथा कोरोना काल में भी विघार्थीयो को आॅन लाइन शिक्षा के जरिये नियमित रूप से शिक्षा से जोडे रखने आदि के बारे में जानकारियां देते हुऐ बताया कि यह विधालय भरतपुर संभाग में सबसे बडे व सर्वाेधिक विधार्थी संख्या के विधालयो में अब्बल है। जहां विधार्थीयो को अपने पुत्रो की भांति शिक्षा व अनुशासन और सामाजिक सरोकारो का ज्ञान कराया जाता है। इस बैठक में अभिभावको व विघार्थीयो ने भी विधालय की नियमित शिक्षण व्यवस्थाओ को और अधिक उपयोगी व सुचारू बनाने के लिऐ अनेको सुझाव दिये। तथा विधालय परिसर में कराये गये साफ सफाई व सौन्दयीकरण कार्याे की सराहना करते हुऐ कहा कि आज यह बात अलग है कि अपने अहम झूठे दिखावे के लिऐ हम भले ही निजी स्कूलो में पढने के लिऐ अपने बच्चो को भेजने के लिऐ मजबूर है। किन्तु सच्चाई यह भी है कि आज भी सरकारी स्कूलो में शिक्षा की गुणवक्ता सबसे अच्छी है। क्योंकि वहां विशेष रूप से शिक्षित व प्रशिक्षित शिक्षक स्कूल में विघार्थीयो को अध्यन कराने का कार्य करते है।