कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर SDM व BCMHO ने किया राजकीय अस्पताल का निरीक्षण
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.के.डी.शर्मा ने राजकीय अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि राजकीय अस्पताल में हाल ही तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। यहां ऑक्सीजन प्लांट कम्पनी के कर्मचारियों व अस्पताल के दो ट्रैनरों से प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। तथा कोविड़ के बढ़ते प्रकोप के चलते राजकीय अस्पताल में 30 बैड का आयुसीलेशन वार्ड तैयार किया गया है। जिसकी व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गई। इसके अलावा चिकित्सा प्रभारी डा.बी.एस.सोनी ने बताया कि कोविड़ मरीजो के उपचार के लिए चालीस कंट्रैशेशन,आठ सलेण्डर ऑक्सीजन भरे हुए तथा अठतालीस सलेण्डर खाली मौजूद है। तथा दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही कस्बे के अम्बेडकर छात्रावास व आईटीआई कामां को कोविड सेन्टर के रूप में चिन्हित कर तैयार किया गया है।