तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने रामगढ़ में निकाली वाहन रैली
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) सन 1906 में शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह द्वारा चलाए गए किसान आंदोलन की याद में और केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा वाहन रैली निकाली गई। जो कि रामगढ रेलवे फाटक के समीप स्थित खेल मैदान से निकल कर अलवर के भगत सर्किल पर पंहुचेगी। वंहा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देगी। किसान नेता राजेश सिद्ध ने बताया कि सन 1906 में शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह द्वारा किसान आंदोलन चलाया गया था जो कि नौ माह तक चला था उसकी याद में और केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानून जो कि किसान विरोधी हैं। इसके विरोध में आज रामगढ से किसान रैली क्षेत्र के किसान नवदीप सिंह,जसमेर सिंह, सपात खां मैनेजर के नेतृत्व में किसान रैली निकाली गई जो कि अलवर के भग्तसिंह सर्किल पर पंहुचेगी। रैली में अधिकतर क्षेत्र के सिक्ख समुदाय के किसान शामिल रहे। जो कि किसान एकता जिंदाबाद और किसान विरोधी काले कानून वापिस लो के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान गफूर खान,अनूप दायमा अलवर, कृष्ण सैनी रामगढ किसान नेता भी शामिल रहे। किसानों द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जाते इसके लिए थाना पुलिस और क्यूआरटी की टीम पीछे चल रही थी