एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक ने किया ड़ीग के उपकारागार का औचक निरीक्षण
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) एसडीएम हेमंत कुमार और पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल जैफ ने शुक्रवार को डीग के उप कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों की समस्याएं सुनी और जेल प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। एसडीएम हेमंत कुमार ने इस दौरान उप कारागार मैं मौजूद संसाधनों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। बंदियों ने उन्हें बताया की उप कारागार में पीने के पानी, स्नानघर, शौचालय की समस्या है साथ ही उन्होंने वताया कि वह कोरोना गाइडलाइन के चलते अपने परिजनों से नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने की व्यवस्था करने की भी मांग की। जिस पर एसडीएम हेमंत कुमार ने चम्बल के सहायक अभियंता को उप कारागार तक पाइप लाइन डलवा कर बंदियों के लिए गर्मी के मौसम तक चम्बल का मीठा पानी उपलब्ध कराने। तथा जेल सुपरडेंट को पत्र भेजकर उप कारागार में पर्याप्त स्नानघर और शौचालय की व्यवस्था करने के साथ-साथ वंदियो से उनके परिजनों से मुलाकात कराने की व्यवस्था करने को कहा है। एसडीएम हेमंत कुमार ने बताया है कि बंदियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए चिकित्सकों की टीम का गठन कर दिया गया है पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ ने उप कारागार में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उप कारापाल को आवश्यक निर्देश दिए।