एसडीएम ने किया गोविंदगढ़ सीएचसी का औचक निरीक्षण, किए कारण बताओ नोटिस जारी
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शिकायतों के मद्देनजर उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ हेमराज गुर्जर ने प्रातः 11:00 सीएचसी का औचक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान सीएचसी में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिन पर कार्रवाई करने के तत्काल निर्देश दिए गए उपखंड अधिकारी ने सीएचसी की लैब की जांच की जहां कर्मचारियों को सांय 3:00 बजे तक सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए
उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर निरीक्षण के दौरान सीएचसी में साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं पाई गई क्योंकि वर्तमान में डेंगू वायरल ज्वर जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं होना एवं चिकित्सक अन्य कर्मियों की अनुपस्थिति लापरवाही को दर्शाता है
उपखंड अधिकारी के द्वारा निशुल्क दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां उनके द्वारा दवाइयों की एक्सपायरी डेट चेक की गई और निर्देश दिए कि दवाइयों को पूर्ण रूप से जांचने के बाद ही वितरण किया जाए
उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने सीएचसी प्रभारी डॉ एमआर चौधरी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और साथ ही सीएचसी में नियमित साफ-सफाई करवाना तथा सप्ताह में कम से कम 2 बार चिकित्सालय का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को साफ सफाई हेतु निर्देशित करना इसके साथ अपने अधीनस्थ चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों को समय पर उपस्थित होने हेतु पाबन्द करने के लिए कहा जिससे कि आमजन को राहत प्रदान की जा सके
गौरतलब है कि पूर्व में भी सीएचसी की सफाई व्यवस्था एवं कार्य व्यवस्था को लेकर शिकायतें की जाती रही हैं लेकिन अब प्रशासन के द्वारा मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जा रही है