भारत विकास परिषद शाखा बयाना ने मनाया रंगारंग हरियाली तीज महोत्सव
बयाना (भरतपुर,राजस्थान) भारत विकास परिषद बयाना द्वारा अग्रवाल मैरेज होम में 75वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वंदेमातरम राष्ट्रगीत के साथ रंगारंग हरियाली तीज महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता, बच्चों के लिए कान्हाजी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, हरियाली तीज क्वीन के लिए प्रतिस्पर्धा रखी गई तीज महोत्सव में सभी बच्चों एवं महिलाओं ने जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी एवं विशिष्ट अतिथि अजय शर्मा पुलिस उपाधीक्षक, डॉ ऋतु बनावत भाजपा नेत्री, गिर्राज प्रसाद बंसल तहसीलदार, पूरण सिंह मीणा थाना प्रभारी, सी.ए.विनय गर्ग प्रांतीय ऑडिटर, उमेश सिंघल रीजनल सेक्रेटरी, अरविंद मित्तल प्रांतीय संगठन मंत्री एवं डॉ रामकुमार गुप्ता संरक्षक भारत विकास परिषद बयाना, देवकीनंदन शाखा भुसावर रहे। सभी अतिथियों के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया एवं सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर शॉल उढाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजेश गोयल ने की प्रतियोगिता में 3 दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें निर्णायक की भूमिका में रेनू मिश्रा एवं निकिता अग्रवाल ने की हरियाली तीज क्वीन में प्रथम देविका गुप्ता एवं द्वितीय नीलू फोजदार रही। कान्हाजी फैंसी ड्रेस वर्ग में प्रथम रुद्र अग्रवाल एवं द्वितीय आद्रिका गोयल रहे। नृत्य प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम तन्वी सिंघल एवं द्वितीय योगिता नारंग रहे। महिला वर्ग में प्रथम सुधा सारस्वत एवं द्वितीय देविका गुप्ता रहे। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी संभागीयों को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने झूलाझूल कर एवं सामूहिक नृत्य कर भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद बबीता जैन एवं महिला प्रमुख रजनी गुप्ता ने किया। भामाशाह विनोद मित्तल का माला एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सहभोज के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर राधा अग्रवाल, डॉ सावित्री मीणा, पूजा शर्मा, बोली गर्ग, इंदु शुक्ला, भावना गुप्ता, अनीता गुप्ता, दर्शनवाला खत्री, रचना मित्तल, रेखा बंसल, शोभा बंसल, सरिता गर्ग, रचना गंगल, अल्पना गोयल, शैलेश सिंघल, धर्मेंद्र देशमा, जितेंद्र रावत, अशोक गोयल, अमित गंगल, मोहन इंदौरिया, भगवानदास अग्रवाल, घनश्याम मित्तल, अनिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, हरिओम शर्मा, रक्षपाल सिंह सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।