स्वतंत्र दिवस की शाम एक दीया शहीदो के नाम कार्यक्रम संपन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान) को देश की बात फाउन्डेशन की ओर से भीलवाड़ा शहर के आजाद चोक मे क्रान्तिकारी शहीद चन्द्र शेखर आजाद की मुर्ति पर माल्यार्पण करके शहीद दिवस आयोजित किया गया आयोजन करता धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया की चरखा चलाने से अहिंसा यात्रा से ही हिन्दुस्तान को आजादी नही मिली हे। बल्की इसके लिए ना जाने कितनी माओ ने अपने लाल खोये हे। कितनी ही बहनो का सुहाग धुल गये हे। तब जाकर हमारे हिन्दुस्तान को आजादी मिली हे।मगर हमारे नेताओ को झूठी वाह-वाही लुट रहे है ओर वही हमारे शहीदो के परिवारो के पास आज पेट भरने तक के लिए मोहताज हो रहे हे।
देश की बात फाउन्डेशन ने इस बात को ध्यान मे रखकर आने वाली हर पन्द्रह अगस्त को शहीद दिवस के रूप मे मनाने का संकल्प लिया हे। ओर हर पन्द्रह अगस्त की शाम एक दीया शहीदो के नाम कार्यक्रम रखने का व अपने अपने घरो पर जलाने का संकल्प भी लोगो को लेने का आह्वान करते हे। इस कार्यक्रम मे मोहम्मद हुसैन, कुरैशी, रणजीत सिंह, नारायण, भगोरिया डाक्टर, अजय माथुर, हेमेंद्र सिंह मेहता, अब्दुल वाहिद, ओमप्रकाश सेन, महावीर रेगर , इमामुदिन, भवर सिंह, कैलाश लढा, कमलेश डाड, श्याम सुंदर पारीक, सैयद हुसैन, रोशन माली, भरत शर्मा, डाक्टर दीप्ती धारीवाल, प्रताप सिंह, गोखरू और भी कई गणमान्य उपस्थित थे।