कोविड-19 जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम ने किया रवाना
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर। पंचायत समिति बानसूर से शनिवार सुबह तहसीलदार जगदीश प्रसाद बेरवा ने युवा जागृति संस्थान कोविड-19 जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर तहसीलदार ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि अनलॉक होने पर कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही नहीं बरतें और विभिन्न सावधानी जैसे घर से बाहर जाएं तो मास्क पहनकर जाये। दो गज की दूरी बनाए रखें। सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं। नियमित रूप से अपने हाथ साबुन व पानी से धोएं। स्वच्छता का ध्यान रखें। हाथ नहीं मिलाएं नमस्ते को अपनाएं। रोगी व जरूरतमंदों की सहायता करें। बुजुर्गों में,दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिला एवं गंभीर रोगों वाले लोगों को बाहर न निकालें। इस मौके पर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बेरवा, युवा जागृति नवयुग मंडल एवं बालिका मंडल के सदस्य व युवा जागृति संस्थान संरक्षक गिर्राज सैनी, गोकुल सैनी, घनश्याम यादव उपस्थित थे।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट