रैणी के भाबड्या बास (डेरा) मे तीन भैस चोरी के बाद दूसरी रात मे हुआ सिंगल फेज ट्रांसफार्मर भी चोरी
रैणी बिजली एईएन ने मिडिया को बताया कि गुरुवार को करायेंगे एफआईआर दर्ज और ग्रामीणो को दिया जावेगा नया ट्रांसफार्मर
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के डेरा गांव के भाबड्या बास मे एक रात पहले तो तीन भैस चोरी हो गई थी जिनकी पुलिस थाना मे अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है तो दूसरी रात मे ही चोरो ने उसी जगह पर सिंगल फेज ट्रांसफार्मर को निशाना बना लिया और रात मे सिंगल फेज ट्रांसफार्मर के अन्दर के सामान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
मिडिया को भाबड्या बास डेरा निवासी गिर्राज प्रसाद मीना व हरि प्रसाद मीना सहित कई ग्रामीण लोगो ने यह सारी जानकारी दी।
इस सम्बन्ध मे रैणी विधुत विभाग के एईएन से जानकारी चाही तो रैणी एईएन ने मिडिया को बताया कि गुरुवार को ट्रांसफार्मर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जावेगी और ग्रामीण लोगो को नया ट्रांसफार्मर दे दिया जावेगा तथा भैस चोरी मामले मे रैणी एसएचओ राजेश मीना ने मिडिया को बताया कि अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस जांच कर रही है।
लेकिन इससे साफ जाहिर होता है कि रैणी क्षेत्र मे अभी भी चोरो का हौसला बुलंद बरकरार है।