एसडीएम मुनिदेव यादव ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाकर बढ़ाया मनोबल

Jan 18, 2021 - 23:16
 0
एसडीएम मुनिदेव यादव ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाकर बढ़ाया मनोबल
  • भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद सैनी) कोरोना महामारी के दौरान बंद स्कूल और कोचिंग संस्थान करीब 10 माह बाद खुले 
  • कोरेना वायरस के चलते सावधानी के तौर पर बन्द थे सभी विद्यालय ,
  • आज से खुले कक्षा 9 से 12 वी के लिये स्कूल,
  • सरकारी गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन, 
  • कई स्कूलों में की गई है मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था,
  • उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ने किया सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण,
  • उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ने सीनियर सैकंडरी विद्यालय भुसावर में 12वी क्लास के बच्चों की ली क्लास,
  • 12 वी की आर्ट सब्जेक्ट्स की क्लास लेकर बच्चों से पूछे सवाल,
  • स्कूलों में अध्यापकों व छात्र-छात्राओं के मास्क सोशल डिस्टेंसिंग,सेनेटाइजर आदि व्यवस्थाओं की जांच की
  • वही विद्यालयों में थर्मल स्क्रिनिग के विषय पर हुई बातचीत।
  • साथ ही विधालयो में नपा द्वारा कराए गए ,कमरों को सेनेटाइजर के बारे में विद्यालय प्रन्सिपल से बातचीत की।

केंद्र सरकार के आदेशों के बाद 9 माह 27 दिन बाद आज फिर से स्कूलों में रौनक दिखाई दी। गौरतलब है कि 22 मार्च 2020 से कोरोनावायरस के फैलने के कारण स्कूलों को केंद्र सरकार ने बंद करा दिया था। अब तक के इतिहास में पहली बार शिक्षण संस्थान इतने समय तक बंद रहे। स्कूल खुलने से विद्यार्थी व शिक्षकों में भारी उत्साह दिखाई दिया स्कूल प्रबंधन द्वारा भारी सतर्कता बरती जा रही है। बच्चों के हाथ सेनीटाइज कराए गए। कक्षा, कक्ष को सेनीटाइज किया गया। प्रत्येक विद्यार्थी के मुंह पर मास्क अनिवार्य रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की जा रही है ज्ञात रहे कि अब तक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी गई अब फिर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई है। जिन्हें लेकर उपखण्ड अधिकरी ने आज निरीक्षण किया और covid 19 की पालना पूर्णतः विद्यालय संचालकों को बच्चों से कराने की कही,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................