तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में कठूमर क्षेत्र के प्रतिभागियों का लहराया परचम
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से जिला स्तरीय तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग की मुखिया सीडीईओ पूनम गोयल के मुख्यातिथ्य में बुधवार को समापन कार्यक्रम के दौरान एडीईओ मुकेश किराड ने प्रतिभागियों से कहा कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है, ऐसे कार्यक्रमों से अपनी सोच को बाल वैज्ञानिक आगे बढ़ा सकते हैं, मानव के जीवन में कठिनाइयों को दूर करने के लिए बाल वैज्ञानिकों को आगे आना चाहिए। सपना संस्कार संघर्ष समर्पण के साथ सभी को सफलता निश्चित मिलती है, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव मुखीजा संयोजक व नवीन स्कूल की प्रधानाचार्य निधि खंडेलवाल ने बताया कि अलवर जिला बाल वैज्ञानिकों का भंडार है,जिले के 620 प्रतिभागियों में से 266 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। दिल्ली से आए आब्जर्वर के रूप में विनय शर्मा के नेतृत्व में निर्णायक मंडल के द्वारा 23 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस नेकी राम डीईओ अलवर, अनिल खण्डेलवाल प्रधानाचार्य खोहड़ा करमाली अलवर,सुरेश तनेजा व्याख्याता, करण सिंह चौहान व्याखाता , रजनीश शर्मा व्याखाता, राजेश माथुर, महेन्द्र सिंह चौहान, संजीव नरूका व्याख्याता, भूपेन्द्र दिवेदी, गजेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य आदि उपस्थिति रहें। इधर राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा भारती भारद्वाज का मॉडल वाटर प्रोडक्शन फॉर एयर का चयन होने पर स्कूल की प्रधानाचार्या बीना मीना ने बताया कि जिले में सर्वाधिक कठूमर क्षेत्र से 4 प्रतिभागियों का चयन होने पर क्षेत्र में बाल वैज्ञानिकों के मन में उत्साह जागेगा और नए आविष्कार के प्रति रुझान बढ़ेगा।