एसडीएम ने ली व्यापार मण्डल व निजी स्कूल संचालको की मीटिंग, कोविड गाइडलाइनों की पालना के लिए दिए सख्त निर्देश
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर के पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी राकेश मीणा की अध्यक्षता में निजी स्कूल संचालक तथा व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें उपखंड अधिकारी ने निजी स्कूल संचालकों को शहरी क्षेत्र में कक्षा एक से कक्षा 9 तक के विद्यालय को बंद करने के निर्देश दिए तथा व्यापार मंडल से बाजारों में लोगों को मास पहनने तथा सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के निर्देश दिए इस दौरान उपखंड अधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी स्कूल संचालक राज सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करता है तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान विकास अधिकारी गुलाब सिंह, सीबीईओ मनोज सिंह शेखावत, बानसूर सरपंच जनप्रतिनिधि सज्जन कुमार शर्मा, निजी स्कूल संचालक अध्यक्ष आरसी यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल सहित व्यापार मंडल के तथा निजी स्कूल संचालक मौजूद रहे
बानसूर मे कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए स्वयं उपखंड अधिकारी राकेश मीणा बानसूर की सड़कों पर निकले तथा उपखंड अधिकारी के साथ राजस्व टीम एवं पुलिस टीम के साथ कस्बा बानसूर के बाजार में बिना मास्क के पाए गए दुकानदारों ,आम जनों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत देते हुए
बिना मास्क पहने हुए दुकानदारों, आमजनो का चालान काटा गया एवं उपखंड अधिकारी के द्वारा बाजार में दुकानदारों/ आम जनों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया एवं दुकानदारों को नजदीकी वैक्सीनेशन साइट पर जाकर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त कार्रवाई प्रतिदिन की जावेगी।