कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्मचारी लोगो को तेजी से कर रहे जागरूक
अलावडा (रामगढ, अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) एक तरफ कोरोना महामारी दूसरे दौर में भी तेजी से फैल रही है। इससे बचाव के लिए प्रशासन द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता, हल्का पटवारी, प्रधानाचार्य और पुलिस प्रशासन के सहयोग से बार बार जागरुक और समझाईश की जा रही है।
उसके बावजूद दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में लोगों द्वारा बैखोफ सोशियल डिस्टेंसिंग और मास्क का उल्लघंन करते हुए शीतला अष्टमी पर्व पर महिलाओं द्वारा कस्बा अलावडा में कोरोना गाइड लाईन की धज्जियां उडाई गई। हालांकि शीतला माता की पूजा अर्चना कर भोग लगाने वाली अधिकत्तर महिलाओं ने अमन चैन और निरोगी रहेने की कामना की मनोती मांगी।
जबकि दो दिन पूर्व एसडीएम कैलाश शर्मा ने स्वयं पैदल घूमकर रामगढ और अलावडा में लोगों को जागरुक किया था।उसके बावजूद लोग बैखोफ बने हुए हैं।