गाइडलाइनों के उल्लंघन पर एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 13 दुकाने की सीज
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) कोरोना महामारी के प्रकोप में सरकार की गाइडलाइनो का उलंघन करने वालों के खिलाफ मुण्डावर उपखण्ड क्षेत्र में sdm रामसिंह राजावत ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही। sdm राजावत ने बताया कि हमे शिकायत मिली थी कि मुण्डावर कस्बे कुछ दुकानदार अपने घर सामान बेचते हैं जिस पर पुलिस टीम व रैवेन्यू टीम के साथ दबिश देकर तीन व्यापारियों पर fir दर्ज की ।दूसरी तरफ सोडावास कस्बे में दुकानदार नियमों का उलंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसमें 13 दुकान बिना अनुमति खुली होने पर दुकानो को सीज की और सैकड़ो बिना मास्क घूमते व्यक्तियों का चालान किया है। मुण्डावर उपखण्ड क्षेत्र में कोविड-19 को लेकर लगाए गए कर्फ्यू में गाइडलाइनों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही की जाएगी।अगर दुकानदार नियमों की पालना नहीं करते है तो सख्ताई कर दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने का भी प्रसासन सख्त कदम उठाएगा।इस महामारी को आम जन हल्के में नहीं ले व सरकार और प्रसासन के नियमों की पालना अवश्य करे ।इस दौरान sdm राजावत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकारी नियमों की पालना करें।ताकि जुर्माना,दुकान सीज व एफआईआर से बचा जा सके।इस मौके पर रामसिंह राजावत sdm ,रोहितास पारीक तसीलदार, लक्ष्मीकांत थानप्रभारी, विवेक कटारिया न्याब तसीलदार ओर पुलिस प्रशासन की टीम रही मौजूद।