गौरक्षको को देख गौमांस से लदी बाइक को छोड़ भागा गौमांस विक्रेता, बाइक सहित 40 किलो गौमांस किया बरामद
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां क्षेत्र में गौतस्करी व गौकशी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों में रविवार को दूसरे दिन गौरक्षकों के दल को देखकर एक गौमांस विक्रेता गौमांस से लदी बाइक को छोडक़र भागने में सफल हो गया।
क्षेत्र में गौतस्करी व गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गौरक्षकों के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। इसी के चलते रविवार को जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव पाई स्थित खेड़ली गुमानी मोड़ पर गौमांस विक्रेता गौ रक्षकों को देकर चोरी की बाइक पर लदे गौमांस को छोडक़र भागने में सफल हो गया। जिसकी सूचना जुरहरा पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए चालीस किलो गौमांस को बरामद बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने पशु चिकित्सक से गौमांस का मेडिकल कराकर गौमांस को दफनाया गया। साथ ही अज्ञात गौ मांस विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है