बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लता-पता, मंदिर में बही भजनों की रसगंगा
सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में सोमवार को भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा को भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर के महंत संत देवा दास त्यागी महाराज ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ सकट गांव के स्थानीय गायक कलाकार शिव प्रसाद सोनी व गोपाल प्रसाद पांचाल ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन गाकर की वही गायक कलाकार मधुसूदन पांचाल व बाबूलाल चौबे ने बांके बिहारी जी का भजन बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लता पता व छोटी सी थारी आगली जी कया डूंगर ने उठायो जी ओजीसांवरा,, जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वही भजन संध्या के दौरान गायक कलाकार ओमी सैनी राजपुर बड़ा हरि शंकर गुरुजी व हरिमोहन झालानी ने भी हनुमान जी श्री राम जी शिव जी आदि देवी देवता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की। भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर मंदिर में विराजित श्री बांके बिहारी जी राधा जी हनुमान जी वह शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। भजन संध्या कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर राजगढ़ के भीकाराम, कैलाश चंद झालानी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट