थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सकट (अलवर,राजस्थान) थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने सोमवार को थानागाजी से जयपुर जाते समय अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर जैस्या की ढाणी स्थित आशा होटल पर ग्रामीणों की बिजली पानी व सड़क की समस्याएं प्राथमिकता से सुनी। और उन्होंने सकट क्षेत्र के लोगों से कहा कि इस समय जो सकट से जैस्या की ढाणी अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को बनाने के लिए जो निर्माण कार्य चल रहा है। उसे ग्रामीण विशेष अपनी निगरानी में ध्यान देकर अच्छे से बनवाए। साथ ही विधायक ने सकट क्षेत्र के गांवो में इन दिनों जो बिजली की विशेष समस्या बनी हुई है। उसके बारे में भी निराकरण करने के लिए ग्रामीणों कोआश्वस्त किया। इस मौके पर नाथलवाडा ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश मंडावरी, राजपुर बड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा, थानागाजी के एसीबीओ महेंद्र मीणा, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, रामस्वरूप बाबूजी, मुरारीलाल जैमन, गोपाल प्रसाद लाटा, रामकिशन बनी, रंग लाल हल्कारा, चंद्रप्रकाश ठेकेदार, छोटेलाल गुरुजी, राजेंद्र मीणा, मुकेश प्रजापत, रिंकू मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट