बिना पक्षपात के कराए जाते हैं विकास कार्य, पक्षपात के आरोप लगाना बे-बुनियादी -पालिकाध्यक्ष
कामां (भरतपुर,राजस्थान/हरिओम मीणा) कामां नगर पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कामां कस्बा में बिना पक्षपात के सभी बार्डो में विकास कार्य किए जाते हैं पालिका द्वारा कोई पक्षपात नहीं किया जाता सभी 35 वार्डों में साफ-सफाई और रोशनी व्यवस्था के साथ-साथ सभी विकास कार्य किए जा रहे हैं। पक्षपात करने के आरोप लगाना बेबुनियादी हैं।
पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बताया कि कामां नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा निर्धारित समय पर सफाई कर्मचारियों द्वारा कस्बा में कराई जाती है। जिसके बाद ट्रैक्टर और टेंपो से कचरा एकत्रित किया जाता है लेकिन पालिका का लिफ्टर टेंपो खराब हो गया था जिस कारण कचरा पात्रों में कचरा भरा होने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर पालिका की जेसीबी को भेजकर कचरा पात्र को खाली करवा दिया गया है। वार्ड पार्षद द्वारा सफाई व्यवस्था एवं रोशनी व्यवस्था को लेकर अवगत कराया जाता है तो तुरंत प्रभाव से नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा समस्या का समाधान किया जाता है पक्ष विपक्ष के आरोप लगाना बेबुनियादी हैं पूरे कस्बे में बिना पक्षपात के सफाई कराई जाती है। कस्बे को साफ एवं स्वच्छ रखने की पालिका के साथ-साथ आमजन की भी जिम्मेदारी बनती है वह भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पालिका का सहयोग करें। जो लोग पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं शायद उन लोगों को यह पता नहीं है कि भाजपा पार्षदों की बार्डो में भी सड़क निर्माण के साथ-साथ अन्य विकास कार्य कराए गए हैं।