सहगल फांउडेशन ने रामगढ सीएचसी को सौपे डेढ लाख रुपए के पीपीई किट, मास्क व सेनेटाइजर
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद) सहगल फांउडेशन ने मोजेक इंडिया प्राइवेट कंपनी के सहयोग से रामगढ सीएचसी को कोरोना महामारी बचाव के लिए डेढ लाख रुपए की अनुमानित लागत के सर्जिकल मास्क और सेनेट्राइज कैमिकल भेंट किए। बीसीएमओ डाक्टर अमित राठौड़ ने बताया कि समाज सेवी संस्था सहगल फांउडेशन द्वारा मोजेक इंडिया प्राइवेट कंपनी के सहयोग से रामगढ सीएचसी पर आने वाले कोविड मरिजों और उनके साथ आने वाले लोगो के लिए 1750 ग्लास, 1750 सर्जिकल मास्क,175 पीपीई किट,175 लीटर सेनेटाइजर कैमिकल भेंट किए हैं। विभाग की तरफ से बीसीएमओ ने संस्था का आभार जताया। इस अवसर पर डॉक्टर निशांत शर्मा, रामगढ कोविड सेंटर इंचार्ज डाक्टर ज्योति, डाक्टर अंबीका पटेल, और सहगल फांउडेशन से मौहम्मद इमकान, सुंदर लाल एवं अमित सक्सेना मौजूद रहे।