कोरोना महामारी की समाप्ति हेतु महा संकल्प, एक पहल एक प्रयास
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सोमवार को "एक पहल एक प्रयास" की कोर_कमेटी की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई जिसका संयोजन भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री पूजा कपिल मिश्रा ने किया! मुख्य उद्बबोधन जनार्दन पट जोशी महापात्रा प्रमुख महंत जगन्नाथ मंदिर पुरी धाम, विश्वनाथ मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष मुक्ति मंडप श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर, इंदिरा झा राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद वाहिनी पुरी शंकराचार्य गोवर्धन मठ शंकराचार्य एवम् स्वामी यज्ञ देव जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का रहा! इस वर्चुअल मीटिंग में भीलवाड़ा से महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्षद मधु शर्मा ने भागीदारी निभाई इस मीटिंग में कोरोना महामारी की समाप्ति हेतु महासंकल्प अभियान "एक पहल एक प्रयास" के अंतर्गत वातावरण शुद्धि एवं ऑक्सीजन वृद्धि के लिए मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें भगवान विष्णु के अवतार श्री नरसिंह भगवान के जन्मोत्सव पर्व पर सभी को अपने-अपने घर पर हवन यज्ञ करना है व 5,11,21 श्रद्धा अनुसार श्रद्धा गायत्री महामंत्र महामृत्युंजय जाप या विजय महामंत्र का जाप करते हुए आहुति देनी है, आहुति में हवन सामग्री में शाकल्य व घी के साथ लौंग, इलायची, कपूर, गूगल का भी प्रयोग करना है ऐसा विद्वान जनों बताया गया!