कोरोना संक्रमण की बढ़ती महामारी के दौर मे चिकित्सक निभा रहे सामाजिक सरोकार
थानागाजी (अलवर,राजास्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी क्षेत्र में विगत दिनों आठ चिकित्सकों की विभिन्न जिलों में नियुक्ति हुई हैं। जहाँ पर ये सभी चिकित्सक बेखूबी से कोरोना काल मे सेवाएं दे रहे है। साथ ही ये आठो चिकित्सकों ने थानागाजी की जनता के लिए ऑन लाईन परामर्श चिकित्सा केंद्र चौबीस घण्टे के लिए बना रखा हैं। थानागाजी क्षेत्र के किसी भी गाँवो , ढाणियों, से इन चिकित्सको के पास दिन भर में कोरोना सम्बन्धी बीमारियों सहित अनेक बीमारियों का परामर्श लिया जा रहा हैं। युवा चिकित्सक कमल जाखड़ ने बताया कि हम आठ चिकित्सको ने कोरोना काल मे थानागाजी के लोगो को किसी भी बीमारी से परेशान नही होने देने व उन्हें निःशुल्क परामर्श देकर उनको दवा उपलब्ध करवाने, साथ ही उनकी बीमारी का फीडबैक लेकर इलाज किया जा रहा है।
हम जब से कोरोना काल शुरू हुआ तव से आज तक आठो चिकित्सक अपने घर नही गए। दिन हो या रात कभी भी मोबाइल की घण्टी बजट ही हम मरीज से वार्ता कर उन्हें निःशुल्क परामर्श देकर दवा बता रहे है, डॉ सुरेंद्र शर्मा जयपुर भंडारी अस्पताल, डॉ मनोज शर्मा गीतांजलि अस्पताल उदयपुर, डॉ सुमित बहरिया बांसवाड़ा, डॉ दीपक सैनी कोविड वार्ड भंडारी अस्पताल जयपुर ड़ा सुबह शर्मा गीतांजलि अस्पताल उदयपुर, डॉ शशांक पारीक,सीएचसी प्रतापगढ़ ,डॉ पंकज चौधरी झालावाड़ डॉ कमल जाखड़ गीतांजली उदयपुर सभी अपने अपने नम्बरो को सार्वजनिक कर थानागाजी क्षेत्र के लिए सेवाएं दे रहे है।