विवाह स्थलों पर कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर होंगे सीज : शर्मा
अधिशाषी अधिकारी ने विवाह स्थलों के संचालकों दी हिदायत
खैरथल (,अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) नगर पालिका खैरथल के अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने कोरोना व नये वेरियंट्स ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से आमजन को संक्रमित होने से बचाने व सुरक्षा प्रदान करने के लिए नगरपालिका प्रशासन की ओर से बुधवार को भी शहर में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करते पाए गए लोगों व दुकानदारों पर पेनल्टी लगाने के साथ विवाह स्थलों के संचालकों को पालना नहीं करने पर सीज करने की कड़ी हिदायत दी हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बुधवार को शहर के सभी विवाह स्थलों के संचालकों की नगरपालिका कार्यालय खैरथल पर बैठक बुलाई और चर्चा की। जिसमें बढ़ते संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने की अपील करते हुए हिदायत दी गई कि विवाह आदि समारोह के आयोजनों में राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी जिसमें पेनेल्टी व स्थल को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सहायक अभियंता अनिल कुमार जाटव,कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा सहित नगर पालिका प्रशासन मौजूद रहा।