एसडीएम के निर्देशन में चलाया शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, दूषित मिल्क पाउडर किया नष्ट
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़बास एसडीएम ओमप्रकाश सहारण के निर्देशन में बुधवार को किशनगढ़बास में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया। तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक आसमद्दीन एल एम ओ रमन,योगेश वशिष्ठ आदि की टीम द्वारा की गई सघन जांच कार्रवाई में बासड़ा रोड पर एसएसडी एंटरप्राइजेज के गोदाम पर मिले दुषित खोवा और पचास पचास किलो वजन के तीन मिल्क पाउडर के कट्टों को मौके पर ही नष्ट करवाने के अलावा मीठी सुपारी का सैंपल भरा गया। इसी तरह से हाई-वे पर मैसर्स आर सी मिल्क प्रोडक्ट पर दूध व खोवा की जांच की गई व मावा का सैंपल भरा गया। जबकि बस स्टैंड के पास सैनी मिष्ठान भंडार के यहां की छानबीन में कलाकंद का सैंपल भरा गया। टीम में शामिल माप तौल निरीक्षक रमन द्वारा दुकानों पर बाट माप कांटा की जांच करते हुए एक ज्वैलर्स के यहां सत्यापन नहीं कराए गए कांटे मिलने पर दो हजार रुपए का चालान किया गया। उन्होंने सभी दुकानदारों से कांटा बाट माप का सत्यापन करा लेने की अपील भी की।